Menu

देश
आपदाएं बिगाड़ेंगी आर्थिक गणित, सालाना करीब 11200 अरब रुपये का नुकसान

nobanner

एशिया व प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक व सामाजिक आयोग के मुताबिक 2030 तक क्षेत्र में आपदाओं के चलते सालाना 160 अरब डॉलर का नुकसान होगा।
नई दिल्ली [जेएनएन]। एशिया व प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक व सामाजिक आयोग के मुताबिक 2030 तक क्षेत्र में आपदाओं के चलते सालाना 160 अरब डॉलर (करीब 11200 अरब रुपये) का नुकसान होगा। संस्था का कहना है कि आपदाओं से बचाव के लिए अधिक नवोन्मेषी तकनीकों में खर्च करने की जरूरत है। साथ ही बीमा कवर भी बढ़ाना होगा जिससे प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई का बोझ लोगों व सरकारों पर न आए।