Menu

उन्‍नाव गैंगरेप मामला: विधायक के बचाव में अाई पत्नी, पीड़िता ने मांगा न्याय; अब SC में होगी सुनवाई

nobanner

उन्‍नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई जांच और पीड़िता को मुआवज़े की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मे अगले सप्‍ताह सुनवाई की जाएगी।
नई दिल्‍ली/ लखनऊ (जेएनएन)। उन्नाव गैंगरेप का मामला बढ़ता जा रहा है। मामले की जांच के लिए कल गठित एसआइटी की टीम आज उन्नाव पहुंची और पीड़ित परिवार से मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में आज शाम तक रिपोर्ट मांगी है। वहीं, पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वे मुझे न्याय दिलाएं। उधर, आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर ने आज डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात की और अपने पति को न्याय दिलाने की मांग की।

यही नहीं अब यह केस इलाहाबाद हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में पहुंच गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले पर यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है, जबकि देश की शीर्ष अदालत ने सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को स्वीकार कर लिया है। मामले की सुनवाई के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सहमति जता दी। मामले में सीबीआइ जांच और पीड़िता को मुआवज़े की मांग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले सप्‍ताह सुनवाई करने के लिए तैयार है।