Menu

देश
कर्नाटक बीजेपी कार्यकर्ताओं को PM मोदी का मंत्र : ‘जो बूथ जीतेगा, वही चुनाव जीतेगा’

nobanner

को कर्नाटक चुनावों के मद्देनजर बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं से मतदाताओं के बीच जाने और बूथ स्तर तक मतों को सक्रिय एवं परिवर्तित करने के लिए पूरी ताकत लगाने की अपील की. कर्नाटक के बीजेपी कार्यकर्ताओं, चुनाव के उम्मीदवारों एवं जनप्रतिनिधियों से नरेन्द्र मोदी एप के जरिए संवाद करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना है. ऐसे में आपको चौकन्ना रहना होगा, क्योंकि राजनीतिक पार्टियां बीजेपी के खिलाफ झूठ फैला रही है. हमें झूठ से भी लड़ना है और विकास-सच की लड़ाई भी लड़नी है.’ उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की वजह से ही राजनीति की गलत छवि बनी है. इस छवि और दुष्प्रचार की आंधी को सत्य के आधार पर जीतना है.

मतदाताओं के बीच समय गुजारे कार्यकर्ताः मोदी
प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि 12 मई तक और कोई काम नहीं होना चाहिए.’मतदाताओं के बीच अधिक से अधिक समय गुजारें, उनसे जुड़ें. हमें मतों को सक्रिय बनाना है और उन्हें परिवर्तित करना है. हमें मतों को बूथ तक ले जाना है. जो बूथ जीतेगा, वही चुनाव जीतेगा.’ उन्होंने कहा कि सभी को टिकट नहीं मिल सकता लेकिन हमें पूरी ताकत लगाकर काम करना है. विदेशी एजेंसियों के जरिए चुनाव में गुमराह करने की कोशिशों का मुकाबला करना है. इसमें हमारे कार्यकर्ताओं की ताकत ही हमारी शक्ति है.

चुनाव जीतने के लिए दिए टिप्स
मोदी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक वोटर के पास पहुंचना चाहिए. वह खुद चीन के दौरे के बाद कर्नाटक दौरे पर आएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा ‘जितने पुरुष कार्यकर्ता हैं, उतने ही महिला कार्यकर्ताओं को वोटरों से मिलने के लिए भेजिए. इसके अलावा हर कार्यकर्ता को कुछ परिवारों का जिम्मा दे दीजिए. हमें बूथ स्तर तक का चुनाव जीतना है और इसके लिये लोगों से व्यक्तिगत रूप से बात कीजिए.’ उन्होंने कहा कि हम विकास के मुद्दे पर, संगठन की ताकत के आधार पर और जनता के विश्वास को जीतकर चुनाव में विजय चाहते हैं. हम जनता को गुमराह करके चुनाव नहीं जीतना चाहते.