Menu

देश
किर्गिस्तान: 101 सांसदों ने सरकार के खिलाफ डाला वोट, PM की छिन गई कुर्सी

nobanner

अपने 29 वें प्रधानमंत्री को बर्खास्त कर दिया जिससे राष्ट्रपति सोरोनबई जीनबेकोव का मध्य एशियाई देश पर नियंत्रण मजबूत होने की उम्मीद है. सांसदों ने प्रधानमंत्री सपर इसाकोव की सरकार को भारी बहुमत से बर्खास्त कर दिया. 40 वर्षीय नेता को देश के पूर्व नेता अल्माजबेक अतमबायेव का वफादार माना जाता है. इसके बाद जीनबेकोव ने एक आदेश पर हस्ताक्षर कर सरकार की बर्खास्तगी की पुष्टि कर दी.

एक आधिकारिक संसदीय प्रोटोकॉल के मुताबिक कुल 101 सांसदों ने सरकार बर्खास्त करने के पक्ष में मत डाला जबकि इसके विपक्ष में केवल पांच मत पड़े. मतदान से 59 वर्षीय राष्ट्रपति के प्रति संसद में व्यापक समर्थन का पता चलता है जिनके अब नया प्रधानमंत्री के निर्धारण में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है.

पाकिस्तान में नवाज शरीफ की गद्दी गई
आपको बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्‍तान की सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दोषी पाया था. पाकिस्‍तान की सर्वोच्‍च अदालत ने नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्‍य करार दिया था. नवाज शरीफ पर अब आपराधिक मामला चल रहा है. शरीफ के परिवार के विदेश में संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जेआईटी का गठन किया था. जेआईटी ने 10 जुलाई को अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंप दी थी. आगे पढ़िए आखिर क्‍या है पनामा पेपर लीक मामला और नवाज शरीफ के परिवार पर लगे आरोपों के बारे में.