देश
केंद्र का बड़ा फैसला, कई देशों केेेे बाद अब भारत में भी मासूमों से दुष्कर्म की सजा मौत
दुनिया के कई देशों में दुष्कर्म के मामलों में अलग-अलग सजा का प्रावधान है। हालांकि ज्यादातर देशों में इसके लिए सजा ए मौत का प्रावधान है।
नई दिल्ली [स्पेशल डेस्क]। भारत सरकार ने नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामलों पर कठोर निर्णय लेते हुए पॉकसो एक्ट में बदलाव पर मुहर लगा दी है। इसके लिए पीएम आवास पर चली ढाई घंटे की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि दुष्कर्म के दोषियों को फांसी देने के लिए अध्यादेश लाया जाएगा। इस बैठक में 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म के मामलों में दोषियों को मौत की सजा दिए जाने का रास्ता साफ हो गया। इसके अलावा इस बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि ऐसे मामलों में जांच तेजी से पूरी की जाएगी। आपको बता दें कि दुष्कर्म की हालिया घटना के बाद देश में काफी गुस्सा व्याप्त है। देश की जनता बार-बार इस तरह के मामलों में कठोर से कठोर सजा दिए जाने की मांग भी लगातार करती रही है। इसी जनभावना का सम्मान करते हुए केंद्र ने यह फैसला लिया है।
पॉक्सो के मौजूदा प्रावधान