अपराध समाचार
घर में कमरों को लेकर हुआ झगड़ा, युवक ने की भाई की हत्या
- 254 Views
- April 07, 2018
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on घर में कमरों को लेकर हुआ झगड़ा, युवक ने की भाई की हत्या
- Edit
झारखंड के धनबाद शहर में शुक्रवार को एक युवक ने संपत्ति विवाद में अपने भाई की हत्या कर दी. इसके बाद उसने आत्महत्या का प्रयास करने से पहले एक अन्य रिश्तेदार को भी जख्मी कर दिया. संतोष महतो ने घर में कमरों के बंटवारे को लेकर अपने भाई प्रेमराम से बहस के बाद उस पर तलवार से हमला कर दिया.
इसके बाद जब प्रेमराम की सास ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो महतो ने उन पर भी हमला कर दिया. इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
पुलिस ने समय पर पहुंच कर हालांकि उसे बचा लिया. इसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रेमराम की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि महतो के तीन भाई थे. खबरों के अनुसार, महतो ने सभी भाइयों को एक-एक कमरा देकर बाकी कमरे बंद कर दिए थे. घर में इसी पर अक्सर विवाद होता था.
शुक्रवार सुबह एक बार कमरों के बंटवारे को लेकर प्रेमराम और संतोष महतो के बीच फिर से बहस होने लगी. पहले से ही हत्या के एक मामले में जमानत पर रिहा चल रहे महतो ने अपने भाई पर तलवार से हमला कर दिया.