Menu

टेक्नोलॉजी
चीन में Nokia आज लॉन्च करेगा अपना X6 स्मार्टफोन, आईफोन की तरह होगा ये फीचर

nobanner

एचएमडी ग्लोबल, फिनलैंड स्थित कंपनी जिसे विश्व स्तर पर नोकिया स्मार्टफोन बनाने के लाइसेंस मिल हुआ है. आज कंपनी चीन में एक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम नोकिया एक्स 6 होगा. फोन एक मिड- रेंज डिवाइस होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोकिया द्वारा जो पहला एंड्रॉयड फोन 2014 में लॉन्च किया गया था उसका नाम भी नोकिया एक्स ही था.

फोन में होगा iPhone की तरह नॉच मौजूद

लीक्स के अनुसार नोकिया एक्स 6 में आईफोन एक्स की तरह नॉच मौजूद होगा. चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वेबो पर एक हैंडसेट निर्माता ने पोस्ट कर कहा है कि, ” प्राप्त करें नोकिया एक्स के लेटेस्ट एक्विपमेंट” ” नई मशीन 27 अप्रैल से 2 मई तक”. इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी चीन में एक हफ्ते का एक लंबा इवेंट करने जा रही है.

वेबो की वेबसाइट पर इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की एक इमेज भी पाई गई. इमेज में नोकिया एक्स 6 को आईफोन एक्स 6 के नॉच की तरह ही फ्रेम किया गया है. जिसमें आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है. अगर नोकिया एक्स 6 की यह तस्वीर सही निकली तो फिर नोकिया की तरफ से ये पहला स्मार्टफोन होगा जो नॉच को स्पोर्ट करेगा.

फोन के स्पेसिफिकेशन

डिजाइन के अलावा, लीक में फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है. जिसमें आपको 5.8 इंच फुल एचडी डिस्प्ले+ डिस्प्ले 1080*2280 पिक्सल्स रेज्यूलेशन जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा. उम्मीद है कि स्मार्टफोन दो अलग तरह के प्रोसेसर वेरिएंट्स में आएगा- स्नैपड्रैगन 636 SoC और मीडियाटेक P60 प्रोसेसर. वहीं फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट्स कुछ इस प्रकार हैं- 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंबिल्ट स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंबिल्ट स्टोरेज. कैमरे की बात की जाए तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें से एक कैमरा 12 मेगापिक्सल जिस लेंस है तो दूसरा नोकिया 8 सिरोक्को. नोकिया के दूसरे डिवाइस की तरह ही ये स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा.

कंपनी ने अपनी 13 वीं सालगिराह को लेकर भी नोकिया- एन सीरीज़ के स्मार्टफोन के बारे में पोस्ट किया. तो वहीं कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि नोकिया के इस हफ्ते के लंबे इवेंट में दर्शकों को एक से अधिक एन सीरीज़ के स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे.