Menu

देश
चीन : SEO बैठक में बिना नाम लिए पाकिस्तान पर सुषमा का निशाना, कहा- ‘मानवाधिकारों का दुश्मन है आतंकवाद’

nobanner

का मंगलवार(24 अप्रैल) को वहां आखिरी दिन है. मंगलवार (24 अप्रैल) को चीन में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद मूल मानवाधिकारों का दुश्मन है और आतंक के खिलाफ लड़ाई में ऐसे देशों की पहचान करने की भी जरूरत है जो उसे बढ़ावा, समर्थन, धन देते हैं और आतंकी समूहों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराते हैं.’

आतंकवाद और संरक्षणवाद के मुद्दे पर भी की बात
शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए सुषमा ने वैश्विक आतंकवाद और संरक्षणवाद का मुद्दा उठाया. उन्होने कहा, ‘आज दुनिया के सामने कई चुनौतियां हैं. सबसे बड़ी चुनौती वैश्विक आतंकवाद है और उससे लड़ने के लिए तुरंत मजबूत सुरक्षा ढांचा तैयार करने की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद मौलिक मानवाधिकारों… जीवन, शांति और समृद्धि (के अधिकार) का दुश्मन है.’