Menu

देश
जस्टिस लोया मामले में राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए : बीजेपी

nobanner

ने कहा कि न्यायाधीश बीएच लोया की मौत मामले में दायर याचिका के पीछे का अदृश्य हाथ कांग्रेस और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का था और उन्हें न्यायपालिका को बदनाम करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट द्वारा न्यायाधीश लोया की मौत की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की याचिका को खारिज करने के बाद बीजेपी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है.

जस्टिस लोया के मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाने के तुरंत बाद बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि याचिका को राजनीतिक एजेंडे के साथ दाखिल किया गया था. उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए, कुछ लोगों ने न्यायपालिका का राजनीतिकरण करने की कोशिश की. अदालत ने न्यायाधीश लोया की मौत की एसआईटी जांच की मांग करने वालों को फटकार लगाई है. कांग्रेस पर याचिका के पीछे की अदृश्य राजनीतिक शक्ति और राजनीतिक मंच होने का आरोप लगाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि यह राजनीतिक शत्रुता के तहत किया गया था.