Menu

देश
तेजस्वी ने कहा- खाली हो गए हैं बिहार के ATM, ट्विटर यूजर ने लिखा- चारा घोटाले के पैसे से भर दें

nobanner

बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में कई दिनों से अधिकांश एटीएम बिल्कुल खाली हैं. लोगों के सामने गंभीर संकट आ गया है. साथ ही उन्होंने नोटबंदी को घोटाला बताते हुए कहा कि इसका असर इतना व्यापक है कि बैंको ने हाथ खड़े कर रखे हैं. लोगों को बैंकों में जमा अपने पैसे भी जरूरत के हिसाब से नहीं मिल पा रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार से पूछा कि नए नोट सर्कुलेशन से गायब क्यों हैं? तेजस्वी के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिय दी है.

Tejashwi Yadav
✔
@yadavtejashwi
बिहार में विगत कई दिनों से अधिकांश ATM बिल्कुल ख़ाली है। लोगों के सामने गंभीर संकट है।

लोगों का बैंकों में जमा अपना पैसा भी बैंक ज़रूरत के हिसाब से उन्हें नहीं दे रहे है।

नोटबंदी घोटाले का असर इतना व्यापक है कि बैंको ने हाथ खड़े कर रखे है। नए नोट सर्कुलेशन से क्यों ग़ायब है?

10:23 AM – Apr 16, 2018
1,415
549 people are talking about this
Twitter Ads info and privacy

एक ट्विटर यूजर ने प्रतिक्रिया में लिखआ कि ‘तेजस्वी जी आपके पिताजी ने जो पैसा ट्रेजरी से निकाले थे, वही पैसा उठाकर ATM में भर दें. जनता की समस्या का हल भी हो जाएगा और आपकी वाहवाही भी हो जाएगी.’ तो वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘नोट अभी कर्नाटक चुनाव में चले गए हैं. ब्लैक मनी कैश में ही होते हैं. यहां पर भी इलेक्शन आने दीजिए. पैसे आ जाएंगे.’

यशोवर्धन बाजपेयी
@kailashMandir01
Replying to @yadavtejashwi
तेजस्वी जी आपकेे पिताजी ने जो पैसा ट्रेजरी से निकाला था वही पैसा उठाकर ATM में भर दो।
जनता की समस्या का हल भी हो जाएगा और आपकी वाहवाही भी हो जाएगी।

11:10 AM – Apr 16, 2018
4
See यशोवर्धन बाजपेयी’s other Tweets
Twitter Ads info and privacy
यह पहला मौका नहीं है जब तेजस्वी यादव ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. इससे पहले भी उन्होंने पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन में एक महीने के अंदर 45 भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर रोष जताते हुए मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर तंज कसा था. तेजस्वी ने कहा था कि नोटबंदी को लागू करते समय कहा गया था कि इससे आतंकवादियों की कमर टूट जाएगी, लेकिन नोटबंदी ने आतंकवाद की ऐसी कमर तोड़ी कि विगत एक माह में हमारे 45 बहादुर सैनिक शहीद हो चुके हैं.

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.