देश
पड़ताल: ये तो केवल नाम के AIIMS हैं, मरीजों के साथ धोखा है सरकार!
nobanner
एम्स का नाम सुनते ही एक भरोसा जाग उठता है, यहां समुचित इलाज होगा. दिल्ली एम्स में ऐसी सुविधाएं भी हैं जहां देशभर मरीज आते हैं और उनका बेहतर इलाज भी होता है. दिल्ली एम्स के तर्ज पर देश के कई हिस्सों में एम्स खोलने का फैसला लिया गया और धीरे-धीरे कई राज्यों में एम्स बनकर तैयार भी हो गया है. लेकिन जब दिल्ली एम्स की तरह उम्मीद लिए मरीज यहां पहुंचते हैं तो उन्हें निराशा हाथ लगती है. ‘आजतक’ ने पटना, रायपुर और भोपाल एम्स का रियलिटी चेक किया. हमारी पड़ताल में पता चला कि भले ही इन अस्पतालों के नाम में AIIMS जुड़ा है. लेकिन यहां डॉक्टरों से लेकर आधुनिक उपकरणों की भारी किल्लत है और मरीज परेशान होकर यहां से दूसरे अस्पतालों का रुख करने को लाचार हैं.
Share this: