अपराध समाचार
पार्किंग के विवाद में एक-दूसरे के दुश्मन बने भाई, ट्रिपल मर्डर से दहला इलाका
- 222 Views
- April 27, 2018
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on पार्किंग के विवाद में एक-दूसरे के दुश्मन बने भाई, ट्रिपल मर्डर से दहला इलाका
- Edit
राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक ही परिवार की 3 लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक दो भाइयों के बीच प्रॉपर्टी विवाद को लेकर काफी समय से तानातनी चल रही थी. बीती रात पार्किंग की जगह को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. एक भाई ने दूसरे पर कृपाण से हमला किया और दूसरे के बॉडीगार्ड्स ने हमलावर भाई और उसकी पत्नी पर गोलियां बरसा दीं.
दरअसल गुरजीत और जसपाल नाम के दो भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था. बीती रात भी पार्किंग को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. देखते देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि जसपाल ने गुरजीत पर धारदार हथियार से कई वार कर दिए. गुरजीत घायल होकर जमीन पर गिर गया. इस वारदात में गुरजीत का बेटा भी घायल हो गया.
पुलिस के मुताबिक गुरजीत के पास दो पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड थे जिन्होंने अपने मालिक को घायल देख जसपाल और जसपाल को बचाने आई उसकी पत्नी स्वीटी पर गोलियां चला दीं. परिवार में कोहराम मच गया. परिजन घायलों को लेकर अस्पताल की ओर दौड़ पड़े लेकिन तीनों की ही जान चली गई.
आसपास के लोगों ने बताया कि ये लोग 3 भाई थे जिनमें से एक भाई किसी ओर जगह रहता है जबकि जसपाल और गुरजीत का परिवार ही एक ही घर के पहली और दूसरी मंजिल पर रहते थे. ये दोनों ही भाई बिजनेसमैन थे. एक प्रॉपर्टी का काम करता था तो दूसरा रेस्टोरेंट का मालिक था.
पुलिस ने वारदात की जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और फरार चल रहे गुरजीत के प्राइवेट गार्ड्स की तलाश की जा रही है