Menu

दुनिया
प्रदर्शनकारियों ने मून-किम मुलाकात की निंदा की

nobanner

दक्षिण कोरिया में लोगों के एक समूह ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के शीर्ष नेताओं के ऐतिहासिक शिखर बैठक के विरोध में प्रदर्शन किए. इस सम्मेलन का उद्देश्य कोरियाई प्रायद्वीप में संभावित परमाणु निरस्त्रीकरण (denuclearization) पर चर्चा करना था.

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, दोनों नेताओं के मुलाकात की जगह पनमुनजोम से नौ किलोमीटर दूर इमजिंगाक पार्क में करीब 25 लोग इक्ट्ठा हुए और उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम की आलोचना वाले पोस्टर लहराए.

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के झंडे को फहराते हुए प्रदर्शनकारियों ने ‘उत्तर कोरिया के नरसंहार को रोको’, ‘यह उत्तर कोरिया पर बम गिराने का समय है’, ‘हमें चीन, उत्तर कोरिया और ईरान को मिटाना है! जैसे नारे लिखी तख्तियों को लहराया. प्रदर्शनकारियों ने शिखर सम्मेलन की बैठक के विरोध में नारे लगाए और ड्रम बजाए.