Menu

देश
बाइक पर लिखा, ‘असली मर्द हेलमेट नहीं पहनते’, पुलिस ने कहा, ‘हम मरने नहीं देंगे’

nobanner

सड़क हादसों में जान गंवाने वाले ज्यादातर लोगों में वे दुपहिया सवार होते हैं, जो बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए सख्त कानून बनाए हैं, फिर भी कुछ लोग इन कानूनों को धता बताकर बिना हेलमेट के बाइक चलाना अपनी शान समझते हैं. हालांकि ट्रैफिक पुलिस भी समय-समय पर ऐसे लोगों की उन्हीं की भाषा में सबक भी सिखती है.

हैदराबाद में एक ऐसा ही शख्स लगातार ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा था, बल्कि अपनी शान दिखाने के लिए उसने बाइक चलाते हुए हेलमेट नहीं पहनने की ठान रखी थी. यह शख्स बाइक चलाते समय हेलमेट तो रखता था, लेकिन उसे पहनता नहीं था. इतना ही नहीं उसने अपनी बाइक पर लिखावाया हुआ था, ‘नो हेलमेट- आई लाइक डाई रियल मैन.’ यानी ‘नो हेलमेट- मुझे असली मर्द की तरह मरना पसंद है.’

सादू हरिकृष्ण रेड्डी नामक इस शख्स को हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने धर दबोचा और उसे उसी की भाषा में सबक सिखाया. पुलिस ने हरिकृष्ण रेड्डी का मोटा चालान भी काटा और उसकी बाइक की फोटो को पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया.

वी केयर फोर यू नामक फेसबुक पेज पर पुलिस ने हरिकृष्ण की तस्वीरों के साथ पोस्ट में लिखा, ‘मिस्टर हरिकृष्णा, हमें बहुत दुख है, हम आपको मरने नहीं देंगे और हम ये चाहेंगे कि आप असली मर्द की तरह जिंदा रहें, कृपया हेलमेट पहनें और बाइक चलाएं.’