Menu

देश
बारबरा बुश की मृत्यु के बाद अब अस्पताल में भर्ती हुए जॉर्ज एच. डब्ल्यू

nobanner

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश के ब्लड इंफेक्शन का इलाज चल रहा है. बुश के कार्यालय की ओर से कल जारी बयान के मुताबिक, 93 साल के पूर्व राष्ट्रपति की सेहत में सुधार हो रहा है. उन्हें रविवार को ह्यूस्टन मेथोडिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हाल ही में उनकी पत्नी बारबरा बुश का निधन हुआ है. उन्होंने शनिवार को ही अपनी पत्नी बारबरा का अंतिम संस्कार किया था. बारबरा का निधन बीते मंगलवार को हुआ. आपको बता दें कि बुश अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश (2001-2009) के पिता हैं.

बुश को पार्किंसन की भी बीमारी है जिसकी वजह से उन्हें अपनी ज़िंदगी का ज़्यादातर हिस्सा व्हीलचेयर पर गुज़राना पड़ता है. उन्हें इसकी वजह से कई बार निमोनिया की शियाकत हुई और हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा.

पार्किंसन की बीमारी ने उनके शरीर के निचले हिस्से को प्रभावित किया है जिसकी वजह से उनका बाकी का शरीर ठीक से काम करता है. आपको बता दें कि अमेरिका के पांच जीवित पूर्व राष्ट्रपतियों में बुश सबसे ज़्यादा उम्र के हैं.