Menu

देश
बिहार : गांधी मैदान में आज मुस्लिम संगठनों की ‘दीन बचाओ-देश बचाओ’ रैली

nobanner

में आज ‘दीन बचाओ-देश बचाओ’ रैली का आयोजन किया गया है. इमारत शरिया और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस रैली का आयोजन किया है. आयोजकों के मुताबिक इसका मकसद देश में धार्मिक उन्माद की राजनीति को खत्म करना है इसके अलावा आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करना है. साथ ही आयोजकों ने दावा किया है कि रैली पूरी तरह गैर राजनीतिक है और इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल होंगे.

रैली में भाग लेने के लिए शनिवार से ही लोगों का पटना आने का सिलसिला जारी है. आयोजकों का दावा है कि रैली ऐतिहासिक होगी और गांधी मैदान में हुए अब तक की सभी रैलियों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी. रैली को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पूरे मैदान पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है.

15 अप्रैल को ‘खतरे में इस्लाम’ नारे के तहत मुस्लिम संगठनों द्वारा रैली निकाली जा रही है. पटना के फुलवारीशरीफ स्थित इमारत शरिया और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बॉर्ड ने एक साथ मिलकर ‘दीन बचाओ, देश बचाओ’ रैली का आयोजन किया है. आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि अकलियतों को मिले संवैधानिक अधिकार आज खतरे में. अपने अधिकारों की रक्षा के लिए अकलियत आज एक मंच पर आए हैं. उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारा को दिखावा बताया.

पढ़ें- श्री श्री रविशंकर की आशंकाएं सुप्रीम कोर्ट और मुसलमानों के लिए धमकी : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. तीन सौ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. साथ सुरक्षा के लिए चार हजार पुलिस जवानों को लगाया गया है. रैली दिन में एक बजे से शुरू होगी और शाम पांच बजे तक चलेगी.

पढ़ें- AIMPLB आतंकी संगठन है, इसे बैन किया जाएः वसीम रिजवी

यहां होगी गाड़ियों की पार्किंग
बड़ी गाड़ियों की पार्किंग मीठापुर बस स्टैंड से दीदारगंज, मीठापुर मजहरूल हक महाविद्यालय परिसर, वेटनरी कॉलेज परिसर ग्राउंड, गेट नंबर-93 घाट, फुलवारीशरीफ बी एमपी-1 बस डिपो, बीएन कॉलेज में होगी. छोटी गाड़ियां की पार्किंग हार्डिंग पार्क में गर्दनीबाग सड़क किनारे दोनों ओर, गर्दनीबाग थाने के दक्षिण, चितकोहरा पुल के दक्षिण छोर, मोइनुल हक स्टेडियम के अंदर, बांस घाट के अंदर, वीरचंद पटेल पथ के दोनों सर्विस लेन, मिलर हाईस्कूल मैदान के अंदर और बाहर, मल्टी लेवल पार्किंग, पटना कॉलेज व सायंस कॉलेज मैदान में होगी.