Menu

खेल
मुंबई के पेस अटैक में शामिल हुए एडम मिलने

nobanner

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में मुंबई इंडियंस की टीम में दूसरा बदलाव किया गया है. मिचेल मेक्लेघन के बाद टीम में एक और गेंदबाज एडम मिलने को शामिल किया गया है. मिलने ने चोटिल गेंदबाज पेट कमिंस की जगह ली है.

टी-20 क्रिकेट में मिलने को अच्छा अनुभव है. मिलने ने 70 टी-20 मैचों में 7.77 की इकॉनमी रेट से 83 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पेट कमिंस को मुंबई की टीम ने 5.40 करोड़ में खरीदा था. इससे पहले जेसन बेहरनड्रॉफ भी चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर गए थे.

जेसन बेहरनड्रॉफ की जगह टीम में मिचेल मिचेल मेक्लेघन को शामिल किया गया था.

मुंबई इंडियंस में एडम मिलने के आ जाने से पेस अटैक को और मजबूती मिलने की उम्मीद है. फिलहाल मुंबई की टीम में जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान और हार्दिक पांडया जैसे गेंदबाज मौजूद है.

आपीएल सीजन-11 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही है. मुंबई को खेले गए अबतक दो मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.