Menu

देश
मोदी के लंच में ‘तिरंगा मैन्यू कार्ड’, जिनपिंग ने खुद रखा हर छोटी बात का ख्याल

nobanner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय चीन दौरे के बाद स्वेदश रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी के इस दौरे को कई मायने में सफल बताया जा रहा है. बीजिंग से हटकर वुहान में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच ये अहम बातचीत हुई. पीएम मोदी के लिए चीनी राष्ट्रपति भी दो दिन तक वुहान में रहे.

बिना एजेंडे वाली इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच सीमा विवाद, आतंकवाद, व्यापार और आपसी रिश्ते मजबूत करने पर बातचीत हुई. दोनों देश अफगानिस्तान में शांति कायम करने और आर्थिक मोर्चे पर मिलकर काम करने पर भी सहमति जताई है.

मोदी-जिनपिंग के इन मुलाकातों से भारत-चीन के रिश्तों में नए दौर का आगाज माना जा रहा है. क्योंकि इन दो दिनों के मुलाकात के दौरान दोनों नेता बेहद सहज नजर आए. खुद शी जिनपिंग मोदी के स्वागत में जुटे हुए थे.

वुहान में जिनपिंग और मोदी के बीच लंच के दौरान खास बातचीत हुई. ये लंच भी एक तरह से खास था, और भारतीय रंग में रंगा हुआ था. लंच मेन्यू कार्ड का डिजाइन खुद जिनपिंग की देख-रेख में तैयार किया गया और इसका रंग भारतीय झंडे (तिरंगा) जैसा था. कार्ड के ऊपर भारतीय पक्षी मयूर का चित्र बना हुआ था.