Menu

देश
यूपी पुलिस के इतिहास में पहली बार महिला ‘गुरु’ देंगी ट्रेनिंग

nobanner

नई दिल्ली/मुरादाबाद: मुरादाबाद के डॉ भीमराव आम्बेडकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पहली बार महिला उस्ताद आईपीएस-पीपीएस के साथ ही जवानों को ट्रेनिंग देंगी. प्रदेश पुलिस के दो जिलों से आई तीन महिला जवानों ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में पहली बार महिला उस्ताद अधिकारियों को ट्रेनिंग देने को तैयार हो रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस के इस कदम को एक सरहानीय कदम माना जा रहा है.

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
डॉ भीमराव आम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद के मैदान में एक नया इतिहास रचा जा रहा है. अटल इरादों वाली तीन महिला पुलिसकर्मी पुलिस ट्रेनर बनने जा रही है. यूपी पुलिस का ये कदम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए माना जा रहा है.