Menu

देश
राहुल गांधी ने वाजपेयी की तुलना इंदिरा गांधी और पंडित नेहरू से की, जानें क्यों

nobanner

मेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तुलना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू से की है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी दौरे पर गए राहुल गांधी ने कहा, ‘जो वाकई नेता होते हैं वे भविष्य की बात करते हैं, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी भविष्य की बात करते थे. लेकिन कुछ लोग खुद को नेता तो कहते हैं, लेकिन केवल नफरत फैलाने का काम करते हैं.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘पीएम मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि देश को IIT किसने दिया. हमने अमेठी में छह टेक्निकल इंस्टीट्यूट दिए हैं.

देश भर में जारी कैश की किल्लत पर राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा नोटबंदी के चलते हुआ है. नोटबंदी का असर अब तक देश झेल रहा है. लोगों के बैंक खाते में पैसे पड़े हैं, लेकिन वे एटीएम से निकाल नहीं पा रहे हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी जैसे लोगों को देश का पैसा देकर यहां से भगा दिया, लेकिन किसानों को एक पैसा नहीं दे सकते हैं.