देश
रूसी सेना का दावा, इज़राइली ने सीरिया के हवाई अड्डे पर दागी मिसाइलें!
इंटरफैक्स ने रूसी रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि इजरायल युद्ध विमानों ने लेबनान की ओर हमले किए थे और सीरियाई एयर डिफेंस सिस्टम ने आठ में से पांच मिसाइलों को मार गिराया।
2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप-रूस गठजोड़ के सबूत नहीं: हाउस पैनल
यह भी पढ़ें
style=”text-align: justify;”> मॉस्को, रायटर। इजरायल और सीरिया के बीच हालात और बिगड़ रहे हैं। इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रूसी सेना ने दावा किया है कि दो इजरायली एफ-15 युद्ध विमानों ने रविवार को सीरिया के हवाई अड्डे पर हमला किया।
इंटरफैक्स ने रूसी रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि इजरायल युद्ध विमानों ने लेबनान की ओर हमले किए थे और सीरियाई एयर डिफेंस सिस्टम ने आठ में से पांच मिसाइलों को मार गिराया। रूसी वक्तव्य के बारे में पूछे जाने पर, इजरायल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि वह अभी इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं दे सकते है।
सीरिया के राज्य टीवी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले दिनों “बड़ी कीमत चुकाने” की चेतावनी दी थी, जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही थी कि अमेरिका किसी बड़े हवाई हमले को अंजाम दे सकता है।
By Tilak Raj