देश
विवादास्पद बयानों को लेकर बिप्लब देब से नाराज PM मोदी, 2 मई को मिलने बुलाया
nobanner
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवादास्पद बयानों को लेकर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब को तलब किया है। उन्हें पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में दो मई को मिलने का नोटिस दिया गया है। पिछले महीने ही त्रिपुरा का मुख्यमंत्री पद संभालने वाले देब ने पिछले दिनों कई ऐसे बयान दिए हैं, जिनकी व्यापाक आलोचना हुई है। चाहे वो महाभारत काल में इंटरनेट होने का दावा करना हो, या फिर पूर्व मिस वर्ल्ड डायना डेडन पर उनका बयान।
Share this: