Menu

देश
15 मिनट की मांग करते हुए राहुल ने भाषण में 17 बार लिया मोदी का नाम

nobanner

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत की. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनावों के लिए हुंकार भरी. राहुल ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.

राहुल ने अपने लगभग 30 मिनट के भाषण में लगभग 17 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया. दलितों का मुद्दा हो या फिर सुप्रीम कोर्ट का मुद्दा. राहुल के निशाने पर सिर्फ पीएम मोदी ही रहे और उन्होंने हर बार सीधे तौर पर उनका नाम लेकर ही वार किया. राहुल ने इस दौरान कहा कि अगर वो 15 मिनट बोले तो पीएम मोदी उनके सामने खड़े नहीं हो पाएंगे.