Menu

देश
AK-47 के साथ J&K पुलिस का एक जवान लापता, थाने से कुछ गोला-बारूद भी गायब

nobanner

जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में तैनात एक पुलिसकर्मी के पुलिस सेवा छोड़ने का संदेह है और माना जा रहा है कि वह अपने सर्विस राइफल एके-47 के साथ फरार हो गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार (25 अप्रैल) को बताया कि बडगाम जिले में पखेरपोरा पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल तारिक अहमद भट मंगलवार (24 अप्रैल) से काम पर नहीं आया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी से भट की सर्विस राइफल और कुछ गोला-बारूद भी गायब है. अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं और अब तक इसे एक ‘लापता’ का मामला माना जा रहा है.