टेक्नोलॉजी
Google खत्म कर सकता है अपना Play Music एप, लेकिन घबराइए मत; ये रहा बैकअप प्लान
- 267 Views
- April 27, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on Google खत्म कर सकता है अपना Play Music एप, लेकिन घबराइए मत; ये रहा बैकअप प्लान
- Edit
गूगल आने वाले समय में अपने यूजर्स के लिए म्यूजिक और वीडियो से जुड़े और अधिक प्लेटफॉर्म्स की शुरूआत कर रहा है. तो वहीं यूजर्स को इन दोनों चीजों का बेहतर अनुभव देने के लिए पूरी दुनिया भर में काम कर रहा है. गूगल ने हाल ही में अपने सर्च में एक पोडकास्ट प्लेयर की शुरूआत की है. लेकिन DroidLife की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्द ही अपने सबसे महत्तवपूर्ण म्यूजिक एप, गूगल प्ले म्यूजिक को खत्म कर सकता है.
Play Music को पूरी तरह खत्म कर देगा गूगल
गूगल प्ले म्यूजिक एप फिल्हाल एंड्रॉयड पर ही काम करता है तो वहीं तकरीबन हर डिवाइस के साथ डिफॉल्ट में आता है. आपको बता दें कि कंपनी का एप म्यूजिक खरीदने और सुनने के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. गूगल द्वारा हाल के दिनों में ये सबसे बड़ा कदम हो सकता है जहां वो अपने इस म्यूजिक एप को पूरी तरह से खत्म कर देगा.
गूगल प्ले का नया म्यूजिक एप ‘Youtube Remix’
रिपोर्ट के अनुसार गूगल अगर अपने प्ले म्यूजिक को खत्म करता हो तो वहीं रिप्लेसमेंट के तौर पर वो ‘यूट्यूब रीमिक्स एप’ लाएगा जिससे वो अपने लाखों यूजर्स को कवर फिर से कवर कर सकेगा. आपको बता दें कि गूगल अपने इस नए एप की बदौलत स्पोटीफाई और एप्पल म्यूजिक को टक्कर देगा.
हालांकि यूट्यूब रीमिक्स को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. यूट्यूब म्यूजिक के ग्लोबल हेड, लियोर कोहेन ने SXSW में इसके होने के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि, ”यूट्यूब रीमिक्स आपको सबसे बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा. गूगल ने कहा कि इस प्रोडक्ट को लॉन्च करने में भारी निवेश किया गया है जिससे आप गर्व महसूस करेंगे.”
कैसा होगा यूट्यूब रीमिक्स एप
यूट्यूब रीमिक्स में भी गूगल प्ले म्यूजिक की तरह ही अलग तरह के रोजा़ना रिकमेंडिंग प्लेलिस्ट होंगे. जैसे जिम, ऑफिस या गाड़ी चलाते समय, जिसकी मदद से आप रोजाना अलग अलग प्लेलिस्ट का लुत्फ़ उठा सकेंगे.
IO कांफ्रेंस में किया जा सकता है ऐलान
हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि गूगल कब अपने इस म्यूजिक एप को खत्म करने वाला है. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल के अंत तक गूगल इस एप को पूरी तरह से खत्म कर देगा. हो सकता है कि मई में होने वाले गूगल IO 2018 डेवलपर्स कांफ्रेंस में इस बात की पुष्टि की जाए.
इवेंट पिछली बार की तरह ही शोरलाइन एम्फीथिएटर माउंटेन व्यू, सीए में होगा. कांफ्रेंस की शुरूआत 8 मई को होगी और 10 मई तक चलेगी.