Menu

देश
J&K: आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, त्राल में जारी है एनकाउंटर

nobanner

में मंगलवार (24 अप्रैल) को त्राल में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आतंकियों की तलाश मेें सेना की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान गोलीबारी में एक जवान के शहीद होने की खबर है. पुलिस ने कहा कि पुलवामा जिले में त्राल के वनक्षेत्र लाम में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से एक अभियान शुरू किया. दोनों तरफ से की गई गोलीबारी के दौरान भारतीय सेना एक जवान घायल हो गया. आनन-फानन में घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पाकिस्तानी सेना के पांच सैनिकों को किया ढेर
सेना के सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भट्टल इलाके में पांच पाक सैनिकों को ढेर किया है. इसके अलावा कई पोस्ट और बंकर को भी तबाह किया है.