देश
एटीएस का खुलासा, मुंबई, गुजरात, यूपी में हमले की फिराक में था फैजल हसन
महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते ( एटीएस ) द्वारा 11 मई को गिरफ्तार किये गए 32 वर्षीय व्यक्ति की अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से मुंबई , गुजरात और उत्तर प्रदेश में हमले करने की साजिश थी. एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी.एटीएस के प्रमुख अतुलचंद्र कुलकर्णी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और मुंबई पुलिस के संयुक्त अभियान में शुक्रवार को फैजल हसन मिर्जा को गिरफ्तार किया गया था. उससे एटीएस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मिर्जा कुछ महीने पहले शारजाह में रहने वाले अपने आका और दूर के रिश्तेदार फारूक देवाडीवाला के निर्देश पर नौकरी करने के बहाने मिर्जा देश से बाहर चला गया थाउन्होंने कहा कि देवाडीवाला आतंकी गतिविधियों के सिलसिले में मुंबई में वांछित है और उसका अंडरवर्ल्ड से संबंध है.
सूत्रों के मुताबिक देवाडीवाला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की विश्वस्त सहयोगी छोटा शकील के भी संपर्क में था और मुंबई और दूसरे शहरों से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिये लोगों की भर्ती करता था.