Menu

टेक्नोलॉजी
एयरटेल का जियो को जवाब, 499 रु. के नए प्लान में मिलेगा रोजाना 2GB डेटा

nobanner

एयरटेल ने जियो के जवाब में नया टैरिफ प्लान उतारा है. जो देशभर के एयरटेल सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा. इस प्लान की कीमत 499 रुपये है जिसमें हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसतरह ये प्लान 70 दिनों में 140 जीबी डेटा मिलेगा.

एयरटेल की वेबसाइट पर इस प्लान को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल, 100 मैसेज औऱ हर दिन 2 जीबी डेटा 70 दिनों तक मिलेगा.

एयरटेल के इस प्लान की सीधी टक्कर रिलायंस जियो के 448 रुपये वाले प्लान से है. रिलायंस जियो को 448 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 2 जीबी डेटा ही हर दिन मिलेगा लेकिन इसकी वैलिडिटी 84 दिनों के लिए होगी. इसके साथ अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और 100 मैसेज हर दिन मिलेगा. इस तरह जियो के प्लान में 168 जीबी डेटा दिया जाता है.

खास बात ये है कि एयरटेल का बाजार में 448 रुपये का एक प्लान पहले से ही उपलब्ध है. जिसमें 1.4 जीबी डेटा हर दिन 82 दिनों के लिए दिया जाता है, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और मैसेज दिए जाते है.

हाल ही में एयरटेल ने 558 रूपये का प्लान लॉन्च किया था जिसमें ग्राहको को रोजाना 3 जीबी डेटा मिल रहा है. प्लान की वैधता 82 दिनों के लिए है. साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स और 100 मैसेज भी मिल रहे है. एयरटेल इस ऑफर में कुल 246 जीबी 3जी/4जी डेटा मिल रहा है.