देश
कभी हर किसी की जुबान पर था ‘चरणदास चोर”, अब जीवन के अंतिम मुकाम में कर रहा संघर्ष
nobanner
एक जमाना था जब मशहूर रंगकर्मी स्व. हबीब तनवीर की नाट्य मंडली में नाटक चरणदास चोर में चोर की भूमिका निभाने वाले कलाकार दीपक तिवारी छत्तीसगढ़ के रंगमंच के सितारे थे। उनके लाजवाब अभिनय और डॉयलॉग पर दर्शक फिदा थे। गांव-गांव, शहर-शहर नाटकों का प्रदर्शन करके उन्होंने देशभर में काफी नाम कमाया था। अफसोस कि एक समय लोगों की आंखों का तारा रहे कलाकार अब चलने-फिरने में भी लाचार हैं। आर्थिक तंगी से हालत इतनी खराब है कि कहीं ठीक से अपना इलाज तक नहीं करवा पा रहे हैं।
आर्थिक मदद की आस में काट रहे दिन
Share this: