देश
कर’नाटक’ में क्लाइमेक्स से पहले एक्टिव हुआ BJP और कांग्रेस हाईकमान
nobanner
कर्नाटक में येदियुरप्पा के बहुमत परीक्षण के क्लाइमेक्स से पहले बीजेपी और कांग्रेस का आलाकमान सक्रिय हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक में मौजूद पार्टी नेताओं अशोक गहलोत और गुलाम नबी आजाद से बात की है. दोनों ने कर्नाटक में चल रही सियासी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली है.
उधर, सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक विधानसभा में मौजूद मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बात की है.
इधर कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक में चल रही सियासी गतिविधियों पर कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पहले ही दिन से स्पष्ट कर दिया था कि हम सरकार बनाने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त नहीं करेंगे और वे गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत के लगातार संपर्क में हैं.
Share this: