Menu

देश
कर्नाटक चुनाव: प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी के निशाने पर पीएम मोदी और RSS

nobanner

कर्नाटक में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज है, इसलिए जाहिर है कि राजनीतिक पार्टियां अपनी बची सारी ताकत झोंक देंगी। इस क्रम में एक ओर जहां प्रधानमंत्री मोदी ‘नमो एप’ के जरिए एससी/एसटी को संबोधित कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी रेड्डी ब्रदर्स, राफेल डील व दलितों का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आक्रामक तेवर में दिखे। उन्‍होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को कॉपी कर लिया है।

बेंगलुरु में राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेस की। इसमें कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार सिद्धारमैया समेत कई नेता मौजूद थे। कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा, ये कर्नाटक और आरएसएस की विचारधारा के बीच लड़ाई है, असलियत तो ये है कि वे अब बुरी तरह घबरा चुके हैं और उनको कर्नाटक में अपनी हार का अहसास हो गया है।‘

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने आगे कहा, ‘कर्नाटक में आरएसएस का कब्‍जा नहीं होने देंगे।‘ मंदिर-मस्जिदों में जाने के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि भाजपा हिंदू शब्द का मतलब नहीं समझती है। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। उन्हें मेरे मंदिर जाने से दिक्कत होती है।’