Menu

देश
चीन में कोयले की खदान में विस्फोट होने से पांच कारीगरों की हुई मौत, जांच शुरु

nobanner

चीन के मध्य हुनान प्रांत में एक कोयले की खान से मिथेन गैस विस्फोट हो जाने से करीब पांच कारीगरों की मौत हो गई। अधिकारियो ने इस बात की जानकारी दी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट शोडोंग काउंटी में हुनान बाओडियन कुनली माइनिंग लिमिटेड के कोयला खान के गड्ढे में हुआ था।

राज्य के शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रांतीय कार्य सुरक्षा प्राधिकरण और सरकारी अधिकारियों ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, विस्फोट में पांच मजदूर मारे गए थे।

दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह विस्फोट इस साल की पहली सबसे बड़ी कोयला खदान दुर्घटना है। इस लिहाज से भी कोयले की खान की और अधिक कठिन जांच की जा सकती है।

हालांकि हाल के वर्षों में कोयले की खानों में हुई दुर्घटना से मौतों की संख्या में कमी आई है। आपको बता दें कि चीन में खनन दुर्घटनाएं आम हैं। चीन दुनिया का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक देश है।