देश
छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF का 1 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में इन दिनों नक्सली बहुत ज्यादा सक्रिय हैं और लगातार उनकी गतविधियां लोगों को जान माल का नुकसान पहुंचा रही हैं. इसी बीच गुरुवार को सुबह नक्सलियों ने सुकमा में तेमेलवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस ब्लास्ट में सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार शहीद हो गए. गुरुवार सुबह नक्सलियों ने जगरगुंडा मार्ग पर ब्लास्ट किया.
छत्तीसगढ़: सीएम की विकास यात्रा के बीच नक्सलियों ने मचाया उत्पात, वाहनों में लगाई आग
न्यूज एजेंसी ANI ने इस खबर की जानकारी देते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया. सुकमा जिले के तेमेलवाड़ा में कोबरा के जवानों की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी. इसी दौरान जगरगुंडा मार्ग पर रखे विस्फोटक की चपेट में आने से कोबरा बटालियन के एसआई राजेश कुमार घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें नजदीकी कैंप में ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जगदलपुर के लिए एयर लिफ्ट से भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.