देश
जब आतंकियों के एनकाउंटर के बाद CRPF जवानों को भीड़ ने घेर लिया और करने लगे पत्थरबाजी…
श्रीनगर के चत्ताबल इलाके में शनिवार (5 मई) सुबह तीन आतंकियों के किए गए एनकाउंटर के विरोध में सीआरपीएफ के जवानों पर स्थानीय लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की. सफकडल थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन इलाकों में हुई इस पत्थरबाजी में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों सहित चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी हताहतों को श्रीनगर स्थिति बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पत्थरबाजों को काबू करने के लिए सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त बल को मौके पर लगाया गया है. खबर लिखे जाने तक सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी जारी थी.
सीआरपीएफ के जवानों को 1500 से अधिक की भीड़ ने घेरा
सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, श्रीनगर के किरण नगर के अंतर्गत आने वाले चत्ताबल इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराने के बाद सुरक्षा बल इलाके में खंगालने में जुटे हुए थे. इसी बीच, तीनों आतंकवादियों के एनकाउंटर की सूचना मिलते ही सड़कों पर पत्थरबाजों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई. दोपहर करीब ढाई बजे 1500 पत्थरबाजों की भारी भीड़ ने श्रीनगर के सफकडल थाना क्षेत्र में आने वाले तीन इलाकों में सीआरपीएफ के जवानों को घेर लिया.