Menu

देश
जब शेर खोलने लगा कार का गेट, अंदर बैठे लोगों की गुम हो गई सिट्टी-बिट्टी, देखें आगे क्या हुआ

nobanner

आप अगर सफारी पर जाएं और वहां आपकी कार के सामने शेर आ जाए तो आप शायद उत्साहित महसूस करेंगे, क्योंकि आप शेर को इतने पास से देख पा रहे हैं. लेकिन, अगर शेयर आपकी गाड़ी का गेट खोलने के लिए हैंडल खींच दे, तब आपका क्या रिएक्शन होगा? शायद आपकी भी डर के मारे हालत खराब हो जाएगी और आप तुरंत कार की स्पीड बढ़ाते हुए वहां से भाग निकलेंगे. ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में शेर बड़े परफेक्शन के साथ कार के गेट को खोलने के लिए खींच देता है. इसके बाद जो होता है वो सबकी दिलों की धड़कन बढ़ा देता है.

अफ्रीका में सफारी घूमने निकले थे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो साउथ अफ्रीका का बताया जा रहा है. जहां पर एक परिवार अपने दोस्तों के साथ क्रूगर नेशनल पार्क सफारी घूमने के लिए निकला था. ब्रॉनविन नाम की महिला अपने पति के साथ एक कार में थी और उसके दोस्त दूसरी कार में उनके पीछे आ रहे थे.

VIDEO: चिड़ियाघर में शेरनी के बाड़े में कूद गया शख्स, रेंगते हुए जा रहा था पास तभी…

इस दौरान उन्हें शेरों का एक झुंड नजर आया तो उन्होंने अपनी गाड़ियां रोक दीं. थोड़ी देर में कार के पास दो शेर आए. उनमें से एक बाद में दूर चला गया लेकिन दूसरा शेर कार के नजदीक आता गया. उसने कार की खिड़की में से झांका और गेट को सूंघने लगा. ये सब होता देख अंदर बैठे लोगों ने उसे डराया, जिससे वो थोड़ी दूर चला गया. लेकिन वो फिर कार के नजदीक आया और फिर जो उसने किया उससे अंदर बैठे लोगों की सिट्टी-बिट्टी गुम हो गई.