Menu

देश
जब हैरी वेड्स मेगन: एक सप्ताह दूर है रॉयल वेडिंग, शाही समारोह पर टिकी दुनिया की निगाह

nobanner

ब्रिटेन के शाही परिवार में होने वाले रॉयल वेडिंग बस एक सप्ताह दूर है। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और अमेरिकन एक्ट्रेस मेगन मर्केल अगले शनिवार 19 मई को हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जायेंगे। इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये शादी पूरे हॉलीवुड ग्लैमर और शाही तौर-तरीके के साथ होने वाली है। महारानी एलिजाबेथ के पोते हैरी और अमेरिकी टीवी स्टार मेगन मर्केल ब्रिटेन के विंडसोर कैसल में अगले शनिवार को शादी के बंधन में बंध जायेंगे। आपको बता दें कि विंडसोर कैसल 1000 साल से ब्रिटिश शाही परिवार का महल रहा है।