Menu

देश
जहरीली हवा से मुक्‍त हुई दिल्‍ली, पुलिस ने 50,000 ट्रकों को Expressway पर किया डाइवर्ट

nobanner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेस वे (EPE) का उद्घाटन किया था. इसके बाद शाम को इसे जनता के लिए खोल दिया गया. इसका फायदा यह हुआ कि राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में पहले ही दिन 50,000 ट्रक नहीं आए. इन ट्रकों को पुलिस ने एक्‍सप्रेसवे की ओर डायवर्ट कर दिया था. ये ट्रक दिल्‍ली के पूर्वी बॉर्डर से प्रवेश करने वाले थे. अधिकारियों ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर भारी वाहनों के दिल्‍ली में न आने से राष्‍ट्रीय राजधानी के प्रदूषण स्‍तर में काफी गिरावट आएगी. साथ ही सड़कों पर वाहनों का दबाव भी घटेगा. अनुमान के मुताबिक दिल्‍ली से रोजाना 1.5 लाख भारी वाहन पास होते हैं. इनमें ट्रकों की संख्‍या 50 हजार के करीब रहती है.

दिल्‍ली में 30 फीसदी प्रदूषण के लिए भारी वाहन जिम्‍मेदार
2016 में सेंटर फॉर साइंस (CSE) ने एक अध्‍ययन कराया था जिसमें कहा गया था कि दिल्‍ली में 30 फीसदी प्रदूषण के लिए भारी वाहन खासकर ट्रक जिम्‍मेदार हैं. ट्रैफिक पुलिस ने दिल्‍ली से ईपीई को जोड़ने वाले 8 बॉर्डर पोस्‍ट पर करीब 50 पुलिसवाले तैनात किए हैं, जो किसी भी ट्रक को दिल्‍ली में घुसने नहीं दे रहे. उन्‍हें ताकीद की गई है कि वे यूपी और हरियाणा पुलिस से तालमेल बिठाकर ट्रकों को दिल्ली में घुसने से रोकें.