टेक्नोलॉजी
तो ऐसे आप शाओमी Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro को सिर्फ 999 रूपये में खरीद सकते हैं
- 290 Views
- May 27, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on तो ऐसे आप शाओमी Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro को सिर्फ 999 रूपये में खरीद सकते हैं
- Edit
चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने इस साल बाजार में अपने दो नए फोन उतारे जिसमें शाओमी नोट 5 और नोट 5 प्रो शामिल है. दोनों स्मार्टफोन्स एक बजट स्मार्टफोन्स हैं जिन्हें ई- कॉमर्स फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट इन दोनों फोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है. फ्लिपकार्ट शाओमी रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो दोनों को 999 रूपये में बेच रहा है.
11,000 रूपये का एक्सचेंज ऑफर
दोनों फोन कई ऑफर्स और भारी डिस्काउंट पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. वहीं कंपनी एक्सचेंज ऑफर में दोनों हैंडसेट पर 11,000 रूपये की छूट दे रहा है.
रेडमी नोट 5 दो वेरिएंट में आता है पहला 64 जीबी और दूसरा 32 जीबी जिसकी कीमत 11, 999 रूपये और 9,999 रूपये हैं. वहीं अगर एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो कंपनी 64 जीबी पर 11,000 रूपये तक की छूट दे रहा है. जिससे कीमत 999 रूपये हो रही है वहीं 32 जीबी वाले वेरिएंट पर भी 9000 रूपये का एक्सचेंज ऑफर है जिससे कीमत फिर 999 रूपये ही हो रही है. हालांकि एक्सचेंज ऑफर का पूरी तरह से फायदा उठाने के लिए आपको सही डिवाइस देना पड़ेगा.
रिलायंस जियो और एक्सिस बैंक के ग्राहकों के लिए खास ऑफर
वहीं एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी है. तो वहीं मंथली ईएमआई भी जिसकी शुरूआत 582 रूपये प्रति महीने से हो रही है.
दूसरे ऑफर्स की अगर बात करें तो फ्लिपकार्ट रिलायंस जियो टेलीकॉम ऑपरेटर्स को 2200 रूपये का कैशबैक भी दे रहा है अगर वो रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो खरीदते हैं. कैशबैक 50 रूपये के 44 वाउचर्स के रूप में उपलब्ध होगा. 198 और 299 रूपये के प्लान को रिचार्ज करवाते ही वाउचर सीधे आपके माय जियो अकाउंट में चला जाएगा. जिससे आप बाद में रिचार्ज के जरिए फायदा उठा सकते हैं.