Menu

खेल
दलाई लामा से मिले ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ सचिन तेंदुलकर

nobanner

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मैक्लोडगंज के दलाई लामा निवास पर तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की. सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर, सास-ससुर और पंजाब के पूर्व क्रिकेटर विक्रम राठौर भी मौजूद थे.

चार दिन की धर्मशाला यात्रा पर अपनी पत्नी अंजलि के साथ आए सचिन ने दलाई लामा से मिलने के बाद कहा कि ये बहुत अच्छी मुलाकात रही, उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया. खुशियां बांटने पर बात हुई. मैं हमेशा उनसे मिलना चाहता था. सचिन ने कल हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड पर क्रिकेट के म्यूजियम की आधारशिला भी रखी.

सचिन तेंदुलकर ने कल धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे एनसीए के अंडर-19 कोचिंग कैंप का दौरा किया था. इस दौरान सचिन ने बेटे अर्जुन तेंदुलकर सहित खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देखा.