अपराध समाचार
पत्नी की विदाई नहीं करने पर काट दिया सुसर का गला
- 211 Views
- May 24, 2018
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on पत्नी की विदाई नहीं करने पर काट दिया सुसर का गला
- Edit
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में अपनी बेटी को सुसराल के लिए विदा नहीं करने की कीमत एक बाप को जान देकर चुकानी पड़ी. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के विदाई नहीं होने से नाराज होकर अपने ही ससुर की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, पातेपुर का रहने वाला राजकुमार पासवान बुधवार को अपने ससुराल फुलवरिया गांव आया था. पिछले छह-सात महीने से उसकी पत्नी अपने मायके में ही थी और वह अपने ससुर वीरेंद्र पासवान पर अपनी पत्नी की विदाई करने के लिए दबाव बना रहा था. वीरेंद्र अभी अपनी बेटी को ससुराल के लिए विदा करने के पक्ष में नहीं थे.
इसी बात को लेकर देर रात ससुर-दामाद में बहस हुई. इसी क्रम में गुस्साए राजकुमार ने वहीं रखे हसिया (एक प्रकार का धारदार हथियार) से अपने ससुर वीरेंद्र पर वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
महुआ के थाना प्रभारी भागीरथ कुमार ने गुरुवार को बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में मृतक के बेटे राजाराम पासवान के लिखित बयान पर हत्या की एक प्राथमिकी महुआ थाना में दर्ज कर ली गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि राजकुमार बेरोजगार था, जिस कारण वीरेंद्र अपनी बेटी को ससुराल नहीं भेजना चाह रहे थे.