देश
पिता बेरोजगार, दादी की पेंशन से मिली मदद और बन गई टॉपर
अगर आपका व्हील पावर मजबूत है तो दुनिया की कोई भी समस्या आपको पीछा नहीं कर पाएगी। इसे साबित कर दिखाया है कक्षा दसवीं में सातवीं रैंक प्राप्त करने वाली राजधानी के पुराने राजेंद्र नगर निवासी चुनेश्वरी साहू ने।
रायपुर में दुनिया की सारी सुविधाएं मौजूद हैं, यहां के छात्र तकनीक और इंटरनेट के माध्यम से पूरी दुनिया से जुड़े हैं उन सबको पछाड़ते हुए अपने आप को स्थापित किया है चुनेश्वरी ने।
चुनेश्वरी का घर दादी की पेंशन से चलता है। उसके दादाजी बिजली विभाग में नौकरी करते थे, जिनके निधन के बाद दादी को पेंशन मिलती है। दादी चुनेश्वरी को बहुत बड़े पोस्ट में नौकरी करते देखना चाहती हैं। इसके लिए वह घर का राशन बाद में, पहले चुनेश्वरी के लिए किताबें और उसकी जरूरत की चीजें खरीदती हैं।
चुनेश्वरी ने बताया कि घर के हालात चाहे जैसे भी हों, लेकिन मेरी पढ़ाई के लिए दादी कोई कमी नहीं होने देतीं। उनके मम्मी-पापा भी पूरा सपोर्ट करते हैं। उससे घर का कोई भी काम-काज नहीं करवाते।