Menu

देश
पीएम मोदी के आगे कहीं नहीं ठहरते राहुल गांधी, आज भी महज एक जीत की दरकार

nobanner

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार के दौरान एक सवाल के जवाब में खुद को वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करते हुए यही दर्शाया कि उनकी राजनीतिक समझ-बूझ चाहे जैसी भी हो, लेकिन साहस की उनमें कोई कमी नहीं है। वैसे राहुल को मुख्यत: दो कारणों से खुद को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश करने से बचना चाहिए था। पहला कारण तो यह कि कांग्रेस की लगातार यही कोशिश रही है कि वर्ष 2019 के आम चुनाव को राष्ट्रपति शैली के चुनाव में तब्दील होने से रोका जाए। यदि मोदी बनाम राहुल की स्थिति बनती है तो कांग्रेस पार्टी का नुकसान तय है। राहुल गांधी अपने तकरीबन डेढ़ दशक के सियासी जीवन में न तो अब तक कोई चुनावी सफलता हासिल की है और ना ही किसी मंत्रालय का प्रभार संभाला है। दूसरी ओर नरेंद्र मोदी एक जमीन से जुड़े नेता हैं, जिनका पूरा जीवन राजनीति में गुजरा है। वे लगातार 4 बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और फिर वर्ष 2014 में अपनी पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में लेकर आए। जाहिर है मोदी के मुकाबले राहुल कहीं नहीं ठहरते।

चुनाव-पूर्व गठबंधन

नोबेल विजेता अर्थशास्त्री की आड़ में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया वार
यह भी पढ़ें
दूसरा कारण, गैरकांग्रेसी विपक्ष ने अब तक ऐसी कोई मंशा नहीं दर्शाई है कि वह राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर स्वीकार करने को तैयार है, बल्कि विपक्षी दलों की ओर से तो ऐसे भी कोई संकेत नहीं कि वे चुनाव-पूर्व गठबंधन में कांग्रेस को नेतृत्वकारी भूमिका देने के लिए भी तैयार हैं। कुछ समय पूर्व तृणमूल कांग्रेस ने संभावित विपक्षी गठबंधन के नेता के लिए जो मानदंड निर्धारित किए थे, राहुल उनमें से एक पर भी खरे नहीं उतरते। राहुल गांधी का कहना है कि यदि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती है तो वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं। यह कहते वक्त शायद उन्होंने यही सोचा होगा कि क्षेत्रीय दल तो उनके साथ आ ही जाएंगे। लेकिन यह न भूलें कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में जूनियर साङोदार की भूमिका में होगी, जिनमें लोकसभा सीटों की बड़ी संख्या है। ऐसे में राहुल गांधी का यह नेतृत्व संबंधी सहज आकलन क्षेत्रीय ताकतों को खफा कर देगा, जबकि उन्हें इस वक्त इनके समर्थन की बेहद जरूरत है। एक बात और, राहुल गांधी खुद को अब तक ऐसे राजनेता के तौर पर पेश नहीं कर पाए हैं, जिसके पास स्पष्ट विजन हो।

समस्या के समाधान की योजना नहीं

हां, वे आर्थिक मोर्चे पर एनडीए सरकार की तमाम नाकामियों, मसलन बेरोजगारी, बैंकों का बढ़ता एनपीए, घटती विकास दर, कृषि संकट, तेल की बढ़ती कीमतें, भ्रष्टाचार और लुढ़कता रुपया इत्यादि को उचित रेखांकित करते हैं, लेकिन उनके पास इनमें से एक भी समस्या के समाधान की योजना नहीं है। आज तक वे हमारे समक्ष एक भी बड़ा दमदार आइडिया पेश नहीं कर सके हैं। दूसरी ओर, मोदी के पास नए-नए आइडियाज की भरमार है। स्वच्छ भारत, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्मार्ट सिटी, फसल बीमा, किसानों की आय दोगुनी करना इत्यादि के भले ही अब तक वांछित नतीजे न मिल सके हों, लेकिन मोदी ने कम से कम नए-नए विचार तो पेश किए, जो देश में पिछले चौथाई दशक से कायम यथास्थितिवादी मानसिकता को चुनौती पेश करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदम उठाते हुए यह भी दर्शाया कि वे बड़े दांव खेलने के लिए तैयार हैं, चाहे उन्हें हार मिले या जीत!