Menu

देश
प्रणब मुखर्जी के बाद अब रघुराम राजन को ‘संघ का न्योता’, वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस में शामिल होंगे पूर्व गवर्नर!

nobanner

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आरएसएस के कार्यक्रम में नागपुर बुलाए जाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तू तू-मैं मैं अभी जारी ही थी, कि अब ऐसा ही एक नया मसला सामने आ गया है. दरअसल, रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को विश्व हिंदू परिषद (VHP) की तरफ से एक कार्यक्रम को संबोधित करने का निमंत्रण भेजा गया है. जिसे लेकर नई बहस शुरू हो गई है.

VHP और अन्य हिंदू संगठनों वाले संघ परिवार ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर को शिकागो में आयोजित होने जा रहे विश्व हिंदू कांग्रेस में बोलने के लिए आमंत्रित किया है. यह कार्यक्रम सितंबर में स्वामी विवेकानंद की शिकागो यात्रा को 125 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में आयोजक के हवाले से कहा गया है कि राजन ने कहा कि वह आने की कोशिश करेंगे. आयोजक ने कहा हमें उम्मीद है कि वह जरूर आएंगे. हालांकि इसपर राजन की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये होंगे मुख्य अतिथि
पूर्व RBI गवर्नर के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेरे और अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य तुलसी गबार्ड को भी कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में न्योता दिया गया है.
यह भी पढ़ें: रघुराम राजन फिर बन सकते हैं गवर्नर, इस बार यहां होंगे बैंक के प्रमुख

राजन के कड़े आलोचक रहे हैं संघ के नेता
विहिप के न्योते ने सभी का ध्यान इसलिए भी खींचा है क्योंकि जब रघुराम राजन रिजर्व बैंक के गवर्नर थे तब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुछ नेता उनकी नीतियों की जमकर आलोचना करती रही. अब सभी को राजन की तरफ से आने वाली प्रतिक्रिया का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: विश्वविद्यालय में किसी को भी ‘राष्ट्र विरोधी’ बताकर चुप नहीं कराया जाना चाहिए: रघुराम राजन

शिकागो में अध्यापन कर रहे हैं पूर्व गवर्नर
आपको बता दें कि सितंबर 2016 में गवर्नर का कार्यकाल खत्म कर राजन शिकागो लौट गए. वहां वह अध्यापन कर रहे हैं. उन्होंने बाद में कहा था कि वह एक और कार्यकाल तक भारत को अपनी सेवा देना चाहते थे लेकिन, उन्हें सरकार की तरफ से इसका मौका नहीं मिला.

स्वामी विवेकानंद की शिकागो यात्रा के 125 वर्ष
आपको बता दें कि 11 सितंबर, 1893 को स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म संसद को संबोधित किया था. सितंबर में इस संबोधन को 125 साल पूरे हो रहे हैं. इसी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.