देश
बीजेपी ने किया कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण का बहिष्कार, कांग्रेसी नेताओं को दिया ‘न्यौता’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एचडी कुमारस्वामी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ लेने पर बधाई दी और नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें अपनी तरफ से शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “मैं कुमारस्वामी और डॉ. परमेश्वर जी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर बधाई देता हूं. उनके कार्यकाल के लिये मेरी ओर से शुभकामनाएं.” कुमारस्वामी को जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के तौर आज शपथ दिलाई गई. कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेता पहुंचे. इसे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए से मुकाबला करने के लिए व्यापक मोर्चा बनने के संकेत के तौर देखा जा रहा है.
उधर, बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया और इसके खिलाफ ‘काला दिवस’ मनाया. बीजेपी ने नई गठबंधन सरकार के खिलाफ पूरे कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन किया. उसने इस गठबंधन सरकार को ‘अपवित्र’ बताया. पार्टी ने नए गठबंधन में कांग्रेस के उपेक्षित नेताओं से कहा कि वह भगवा दल में शामिल हो जाएं. बीजेपी ने चेतावनी दी कि यदि नई गठबंधन सरकार अपने चुनावी वादे पूरा करने में विफल रहती है तो वह राज्यभर में बंद का आयोजन करेगी.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बनते ही कुमारस्वामी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- किसानों का कर्ज माफ करेंगे
आनंद राव सर्किल पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट प्रदर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने गठबंधन सरकार को ‘अवसरवादी गठबंधन’ बताते हुए उसकी आलोचना की.
येदियुरप्पा ने कहा, “कृषि ऋण 53,000 करोड़ रुपये का है. आपने कहा है कि आप पूरा कर्ज माफ कर देंगे. देखते हैं कि आप वास्तव में सारा कृषि कर्ज माफ करते हैं या नहीं. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो हम पूरे राज्य में बंद रखेंगे.”