देश
बेंगलुरु के फ्लैट में मिले हजारों वोटर आईडी कार्ड, पढ़ें 5 बड़ी खबरें
बेंगलुरु के जलाहाल्ली इलाके में एक घर से बड़ी संख्या में वोटर आईडी कार्ड बरामद होने का विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर बेंगलुरु में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. वहीं, उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर का मामला अब राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है. पढ़ें बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
1. बेंगलुरु के एक फ्लैट में मिले हजारों वोटर आईडी कार्ड, BJP की चुनाव रद्द करने की मांग
बेंगलुरु के जलाहाल्ली इलाके में एक घर से बड़ी संख्या में वोटर आईडी कार्ड बरामद होने का विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर बेंगलुरु में चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने मंगलवार रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यह इलाका राज राजेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है.
2. दिल्ली पहुंचा AMU विवाद, जामिया मिलिया में लगे ‘जिन्ना प्रेमी भारत छोड़ो’ के नारे
उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर का मामला अब राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है. नई दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के मेन गेट पर मंगलवार शाम को करीब दो दर्जन प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने यहां ‘जिन्ना प्रेमी भारत छोड़ो’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए. हालांकि, कुछ देर नारेबाजी करने के बाद प्रदर्शनकारी वापस चले गए.
3. ईरान परमाणु डील से अलग हुआ US, ट्रंप के ऐलान पर फ्रांस-जर्मनी, UK ने जताई निराशा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार ईरान के साथ परमाणु समझौते को खत्म करने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही अमेरिका ईरान परमाणु समझौते से अलग हो गया है. यह न्यूक्लियर डील ईरान और छह वैश्विक शक्तियों के बीच साल 2015 में हुई थी, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और ईरान शामिल थे.
4. कर्नाटक चुनाव में कांटे की टक्कर, 10 बातों में समझें जमीनी हकीकत
इंडिया टुडे और आज तक के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल की ओर से कर्नाटक में एक हफ्ते तक कैम्पेन को कवर करने के बाद निकाले गए 10 निष्कर्ष.
5. क्रेडिट स्कोर है मजबूत, तो यह बैंक देगा दूसरों के मुकाबले सस्ता लोन
अगर आप समय पर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं या फिर आप ड्यू डेट से पहले हर ईएमआई अथवा बिल का भुगतान कर देते हैं, तो बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. बैंक ऑफ इंडिया अच्छा सिबिल स्कोर रखने वाले लोगों को दूसरों के मुकाबले कम ब्याज दर पर लोन दे रहा है. यह लोन 30 लाख या उससे ज्यादा रकम का मिलेगा.