देश
भारत में दुनिया का सबसे बड़ा परिवार, 181 सदस्य रहते हैं साथ
nobanner
वक्त की जरूरत के मुताबिक भले ही न्यूक्लियर फेमिली यानी एकल परिवारों की ओर लोगों का रुझान ज्यादा हो, लेकिन परिवार को पूंजी समझने वाले ऐसे भी बहुतायत में हैं जिनकी कई पीढ़ियां एक ही
[जागरण स्पेशल]। वक्त की जरूरत के मुताबिक भले ही न्यूक्लियर फेमिली यानी एकल परिवारों की ओर लोगों का रुझान ज्यादा हो, लेकिन परिवार को पूंजी समझने वाले ऐसे भी बहुतायत में हैं जिनकी कई पीढ़ियां एक ही छत के नीचे रह रही हैं। आज विश्व परिवार दिवस है। इस मौके पर जानते हैं दुनिया के सबसे बडे़ परिवार की कहानी। 181 सदस्यों वाला यह परिवार देश के पूर्वोत्तर में स्थित मिजोरम में रहता है।
Share this: