रमजान में सुरक्षाबलों ने रोका ऑपरेशन पर आतंकियों ने हमला कर साफ किए मंसूबे
- 253 Views
- May 17, 2018
- By admin
- in Uncategorized
- Comments Off on रमजान में सुरक्षाबलों ने रोका ऑपरेशन पर आतंकियों ने हमला कर साफ किए मंसूबे
- Edit
की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की गुजारिश पर भले ही गृह मंत्रालय ने रमजान के पवित्र महीने में ऑपरेशन ऑल आउट पर अल्पविराम लगा दिया हो, लेकिन बीते 24 घंटों में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर दो हमले कर अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं. वहीं लश्कर-ए-तैयबा ने भी बयान जारी कर कहा है कि न हमले पहले रुके थे और न अब रुकेंगे. रमजान के महीने में सुरक्षा बलों पर हमले जारी रहेंगे. सुरक्षाबल जल्द हमारे क्रोध को देखेंगे. वहीं आतंकियों के इस रुख के बावजूद गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि आतंकी यदि सुरक्षा बलों पर हमला करते हैं हैं या निर्दोष लोगों के जीवन की रक्षा के लिए आवश्यक होने पर सुरक्षाबलों के पास जवाबी कार्रवाई का अधिकार सुरक्षित रहेगा. सरकार उम्मीद करती है कि हर कोई इस पहले में सहयोग करेगा. मुस्लिमंत्रालय द्वारा आपरेशन ऑल-आउट पर रोक लगाने का फैसला सामने आने के कुछ ही घंटों बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर पहला हमला कर अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं. पहला हमला श्रीनगर के बटमालू इलाके में हुआ. सुरक्षाबल के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बटमालू के पिचमानी सिक्योरिटी लाइन में सीआरपीएफ की 115वीं बटालियन के जवानों को कानून-व्यवस्था बरकरार रखने की ड्यूटी में तैनात किया गया था. बुधवार (16 मई) शाम करीब 4.15 बजे अज्ञात आतंकियों ने इन जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. गनीमत रही कि इस हमले में सीआरपीएफ के जवानों सहित कोई हताहत नहीं हुआ. भाइयों और बहनों को रमजान को शांतिपूर्ण और बिना कठिनाइयों के पालन करने में मदद करें.