Menu

देश
राज्य सभा टेलीविजन में बंपर रिक्तयां, 21 मई तक ऐसे करें आवेदन

nobanner

राज्य सभा टेलीविजन (RSTV) ने विभिन्न पदों पर 43 नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए हैं. सभी नियुक्तियां तीन साल के अनुबंध के आधार पर की जाएंगी. उम्मीदवार की परफारमेंस के आधार पर अनुबंध की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है. आवेदन डाक के माध्यम से करना है. पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आवेदन आदि से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं. डाक के माध्यम से आवेदन 21 मई तक किया जा सकता है.

इन पदों पर होंगी नियुक्तियां
1. एग्जीक्यूटिव एडिटर
2. एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर (इनपुट)
3. असोसिएट एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर (इनपुट)
4. हेड ऑफ ग्राफिक्स
5. सीनियर एंकर- हिंदी (न्यूज एंड करंट अफेयर)
6. सीनियर एंकर- अंग्रेजी (न्यूज एंड करंट अफेयर)
7. सीनियर एंकर- अंग्रेजी (इकोनॉमी, फाइनेंस एंड बिजनेस)
8. कंसलटेंट प्रोग्राम (अंग्रेजी)
9. कंसलटेंट प्रोग्राम (हिंदी)
10. कंसलटेंट प्रोमोज एंड फिलर्स
11. कंसलटेंट न्यूज (हिंदी)
12. सीनियर असिस्टेंट एडिटर (अंग्रेजी न्यूज)
13. सीनियर प्रोड्यूसर (हिंदी न्यूज)
14. सीनियर गेस्ट कॉर्डिनेटर
15. चीफ रिसर्चर
16. सोशल मीडिया एक्सपर्ट
17. वेब डेवलपर
18. प्रोड्यूसर (कॉपी) (हिंदी)
19. प्रोड्यूसर (कॉपी) (अंग्रेजी)
20. कॉरसपेंडेंट
21. कॉपी एडिटर (न्यू मीडिया)
22. वीडियो एडिटर
23. सीनियर रिपोर्टर
24. सीनियर रिसर्चर
25. टेक्निकल एग्जीक्यूटिव (ब्राडकॉस्ट)
26. इलेक्ट्रिशियन
27. असिस्टेंट प्रोड्यूसर
28. रिपोर्टर

योग्यता (पद के अनुसार अलग-अलग) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उम्मीदवार ने स्नातक किया हो. साथ ही अभ्यर्थी को पद से संबंधित कार्य में 3 से 15 साल का कार्यानुभव होना चाहिए. कार्य का अनुभव पद के अनुसार अलग-अलग है.

वेतनमान : पद के अनुसार 30 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये प्रतिमाह तक. वेतनमान पद के अनुसार अलग-अलग है.

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी राज्यसभा की वेबसाइट पर जाकर पद से संबंधित विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें. अब रिक्तियों के नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्व पढ़कर अपनी योग्यता और अनुभव को जांच लें. इसके बाद नोटिफिकेशन के साथ में दिए गए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें. जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न कर दिए गए पते पर निर्धारित तिथि से पहले भेज दें.

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 मई 2018 (आवेदन केवल स्पीड पोस्ट/ रजिस्टर्ड पोस्ट/ कूरियर/ हेंड डिलीवरी) के माध्मय से भेजना होगा.

यहां भेजें आवेदन