Menu

देश
लिस का निर्मम चेहरा; गोली से घायल शख्स पर डंडे बरसाते हुए कहा, ‘एक्टिंग बंद करो’

nobanner

तूतीकोरिन में हुई हिंसक झड़प का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हालत में सड़क पर गिरा हुआ है और उसके चारो ओर पुलिस के जवान खड़े हैं. वीडियो में एक पुलिसकर्मी उस व्यक्ति को उकसाने के इरादे से डंडे से पीटते हुए चिल्लाता है, ‘एक्टिंग करना बंद करो, यहां से जाओ.’ 22 साल का कलिअप्पन उन सैकड़ों प्रदर्शकारियों में शामिल था जो तमिलनाडु के तूतीकोरिन में तांबा संयंत्र के निर्माण का विरोध कर रहे थे. पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की, जिसमें वह भी घायल हो गया था, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

इस वीडियो को एक स्थानीय रिपोर्टर ने रिकॉर्ड किया, जिसमें जमीन पर पड़े व्यक्ति को एक से ज्यादा पुलिसकर्मी घूरते हुए कह रहा है, ‘वह एक्टिंग कर रहा है.’ कलिअप्पन को घायल अवस्था में तूतीकोरिन के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.