खेल
सानिया मिर्जा के चिकन से फिट रहने वाले विज्ञापन पर सवाल, ASCI ने बताया भ्रामक
- 357 Views
- May 22, 2018
- By admin
- in Uncategorized, खेल, समाचार
- Comments Off on सानिया मिर्जा के चिकन से फिट रहने वाले विज्ञापन पर सवाल, ASCI ने बताया भ्रामक
- Edit
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) ने स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से पोल्ट्री प्रोडक्शन से जुड़े भ्रामक विज्ञापन से अलग होने की अपील की है. इससे पहले एडवर्टाइजमेंट स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) भ्रामक करार दिया था.
सीएसई ने एक बयान में कहा वह एएससीआई के हाल में किए गए उस फैसले का स्वागत करती है कि जिसमें सानिया मिर्जा की भूमिका वाले एक विज्ञापन को भ्रामक करार दिया क्योंकि इसमें तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया था. सीएसई ने पहले ही सानिया से खुद को इस विज्ञापन से अलग करने की अपील की थी.
सीएसई की ओर से कहा गया, ”हमने सानिया मिर्जा को पत्र लिखते हुए विज्ञापन में इस्तेमाल किए जा रहे गलत तथ्यों की जानकारी दी थी. वो एक रॉल मॉडल हैं और हम चाहते हैं कि वह इस विज्ञापन से खुद को दूर कर लें.”
विज्ञापन में गलत तरीके से दावा किया गया है कि पोल्ट्री प्रोडक्शन में एंटीबायोटिक का दुरुपयोग नहीं करता है. साथ ही विज्ञापन में सीएसई की 2014 की भी एक रिपोर्ट का गलत इस्तेमाल किया गया है.
एएससीआई ने भी ऑल इंडिया पोल्ट्री डेवलपमेंट एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटिड से कहा है कि इस विज्ञापन को 23 मई से पहले सही किया जाए, या फिर हटा लिया जाए.